गोलु ठाकुर गुलशन
सहरसा जिला के चैनपुर ग्राम निवासी आशुतोष मिश्रा की सुपुत्री स्तुति मिश्रा ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में 475 अंक लाकर जिला का मान बढ़ाया है । स्तुति ने इसी के साथ साथ मैट्रिक की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आज मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दया है । इस बार 80.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए । परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया ।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जारी उपलब्ध है । इन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दी गई थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें क्योंकि कई फर्जी वेबसाइट्स फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर सकती हैं।
शनिवार को ऐसा ही हुआ था, एक फर्जी वेबसाइट पर फर्जी रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट आने की खबर मिलते ही छात्रों ने धड़ाधड़ अपना रिजल्ट देखना शुरू किया। थोड़ी ही देर में उनको हकीकत का पता चल गया। स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट पर ही भरोसा करें और रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए एनबीटी के साथ जुड़े रहे हैं।