मोदी जी जब अमेरिका जाते हैं तो प्रधानमंत्री के सामने अपने माँ के दुख का दुखड़ा जरूर रोते हैं । यही की उनके माँ ने झाड़ू पोछा लगाकर उन्हे बड़ा किया, लेकिन वो वर्तमान में देश के लाखों करोड़ो गरीब माओं के दुख को भूल गए जो इस लॉकडाउन की वजह से भुख से मर रहे हैं । इस देश में कोरोना से भी बड़ा एक वायरस है, वो है भूख वायरस और हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा लोग इसी से मरेंगे । उक्त बाते पप्पू यादव ने कल रात जन की बात में की ।
उन्होने रियल स्टेट सेक्टर के बंद हो जाने से मजदूरों के पलायन और उनकी स्थिती पर भी बात की । कैसे ये गरीब मजदूर अपने और अपने परिवार का लालन-पालन कर पाएंगे । सरकार ने इन मजदूरों के लिये क्या तैयारी की है । अनाज गोदामों में पड़े सड़ रहे हैं और इधर मजदूर भूख से मर रहे हैं ।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इस जंग में पप्पू यादव और उनकी टीम पूरे जोश के साथ पिछले 22 दिनों से लगी हुई है । उनके साथी हरेक गाँव में सेवा का कार्य कर रहे हैं । इसी कड़ी में पप्पू यादव ने सरकार से एक सवाल रोज का कैपेंन भी चलाया है जिसमें वह सरकार से रोज एक सवाल पूछेंगे या जनता के सवालों को सरकार तक पहुँचाने का काम करेंगे ।