बिहार विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला शनिवार को पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुआ। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 7 नामजद तथा 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर बिना अनुमति के एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में 100 लोगों की भीड़ जुटाने, जुलूस निकालने, नारेबाजी करने, धारा 144 तथा कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है।
मदन मोहन झा के अलावा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय, बिहार प्रभारी अजय कपूर, सचिव देवेंद्र यादव, मो. निजामुद्दीन, अखिलेश सिंह तथा दीपक नेगी को नामजद किया गया है। विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी पटना मोहम्मद सफीउल्लाह खान द्वारा एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों पर आईपीसी की धारा 188, 269 ,270 तथा महामारी एक्ट 2897 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया की शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुछ नेताओं के साथ एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में आने से पहले वहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने नेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जुलूस की शक्ल में ये सभी आगे बढ़े।
कांग्रेस नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार की देर रात डीएम रवि कुमार दलबल के साथ खुद एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक भी की। डीएम ने बताया कि हर हाल में आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जाए। कहीं से आचार संहिता, धारा 144 का उल्लंघन न हो।