सुशांत सिंह राजपूत की आत्मह’त्या के मामले ने पूरे भारत में एक नया मोड़ ला दिया है । लोग इसे ह’त्या बता रहे हैं और इसके लिये सलमान खान को जिम्मेदार मान रहे हैं । कल पटना की सड़को पर इसके लिये बकायादा आंदो’लन भी हुआ । बिहार के कई दिग्गज नेताओं को भी यही मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्मह’त्या नहीं कर सकते ।
वकील ने बताया कि ‘शिकायत में मैंने आ’रोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को तकरीबन सात फिल्मों से निकाल दिया गया था और उसकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं.’
सुशांत सिंह राजपूत आत्मह-त्या मामले में वकील सुधीर कुमार ओझा का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ओझा ने कहा है कि सुशांत आत्मह-त्या मामले में बॉलीवुड की 8 नामचीन हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
ओझा ने कहा, “मैंने बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्मह-त्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.”
उन्होंने बताया कि ‘शिकायत में मैंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को तकरीबन सात फिल्मों से निकाल दिया गया था और उसकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थितियां पैदा कर दी गईं जिससे वो इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया.’
बीते कुछ सालों में सुनी सुनाई बातों के अनुसार, सुशांत को कई बड़े बैनर की फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था, जिसमें संजय भंसाली की ‘गो-लियों की रासलीला राम-लीला’ और आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ संयोग से दोनों फिल्मों में सुशांत को हटा कर रणवीर सिंह को लिया गया, जो कथित तौर पर सेल्फमेड स्टार हैं, लेकिन अनिल कपूर के घराने से ताल्लुक रखते हैं.
बता दें कि सुशांत और उनकी प्रतिभा दोनों असाधारण थे. वह इंजीनियरिंग में बेहतर करियर बनाने के लिए बिहार से आए थे, फिर बॉलीवुड के सितारों की सूची में तेजी से प्रवेश करने से पहले उन्होंने बैकअप डांसर और टीवी पर आने के लिए संघर्ष किया.
उनका बॉलीवुड का छोटा छह साल का करियर साल 2013 में शहरी मल्टीप्लेक्स हिट फिल्म ‘काई पो चे’ से शुरू होकर, उनकी अंतिम रिलीज फिल्म, जो पिछले साल बम्पर हिट हुई थी ‘छिछोरे’ थी. इस फिल्म में उन्होंने साबित कर दिया कि वह असाधारण अभिनेता हैं.