नामांकन के उपरांत समर्थकों को मछली-भात और बुंदिया पूड़ी का भोज देना तीन प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को महंगा पड़ा है। तीनों ही लोगों के खिलाफ औरंगाबाद के बारुण थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उसमें खैरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि प्रवेश पासवान,भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि बाबूराम सिंह और जनेश्वर पासवान शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार प्रवेश पासवान अपने समर्थकों व आम लोगों को इटहट सामुदायिक भवन में मछली-भात की पार्टी दे रहे थे, जबकि बाबूराम सिंह भोपतपुर सरकारी पैक्स गोदाम पर बुंदिया पूड़ी की पार्टी दे रहे थे।
इनके अलावा जनेश्वर पासवान सिरिस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के पास टेंट पंडाल लगा कर बुंदिया पूड़ी खिला रहे थे। वैसे मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और मछली भी जब्त कर ली। इस मामले में सीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।