नागरिकता कानून के विरोध में आज RJD ने बिहार बंद का ऐलान किया है। तेजस्वी के नेतृत्व में आज राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। तेजस्वी के अगुवाई में बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के नेता भी इसमें शामिल होंगे। बिहार बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है। उपद्रवी पर सख्ती से निबटने के लिए पुलिस हर तरह से तैयार है।
ड्रोन से रहेगी नजर
राजद के बिहार बंद को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंत्रालय ने भीड़ और हंगामा वाले इलाकों में विशेष रूप से ड्रोन से फोटोग्राफी कराने को कहा है, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके। आपको बता दें कि राजद ने शुक्रवार को बिहार के सभी जिलों में पार्टी की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया है। पटना में इसकी कमान राजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संभाली थी। एनआरसी और सीएए के विरोध में राजद की ओर से आज बिहार बंद बुलाया गया है। इस बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल तमाम दलों का समर्थन प्राप्त है।
उपद्रव हुआ तो कार्रवाई
बिहार बंद को लेकर सभी थानों को पूरी तरह से चौकस रहने का आदेश दिया गया है। हुड़दंग या हंगामे पर सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि बंद के दौरान कोई भी व्यक्ति हंगामा करेगा या सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या किसी भी तरह के कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस हर की परिस्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।