बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई है. जबकि इस घटना में लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक बस में 74 लोग सवार थे.
दिल्ली-पटियाला हाइवे पर यह हादसा जींद में नरवाना के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बस बिहार के सुपौल जिले से पंजाब के बरनाला जिले जा रही थी. शुरूआती जानकारी के मुताबिक सुपौल जिले के गिदराही और कटईया गांव से इन मजदूरों को धान की रोपाई के लिए बरनाला जिलेके सायना गांव में ले जाया जा रहा था. इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई है. जबकि डेढ़ दर्जन अन्य मजदूर जख्मी बताये जा रहे हैं. डीएसपी साधु राम ने बताया कि बस में 74 लोग सवार थे.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि एक प्राइवेट बस से इन मजदूरों को पंजाब ले जाया जा रहा था. तभी अचानक से दिल्ली-पटियाला हाइवे पर जींद में नरवाना के पास बेलरखा गांव से गुजरने वक्त बस सफेदे के पेड़ से जाकर टकरा गई. अफसरों के मुताबिक घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए जींद और रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान गिदराही गांव के रहने वाले सुरेश मंडल (38) और कटईया गांव के निवासी गणेश सिंह (48) के रूप में की गई है.