NHM Bihar Recruitment 2020- बिहार नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission, Bikar) ने अलग अलग पदों पर अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. पदों की कुल संख्या 70 है. ये पद मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता, सीनियर लैब टेक्नीशियन और क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट की है. इच्छुक कैंडीडेट NHM बिहार की आधिकारिक वेबसाइट – www.statehealthsocietybihar.org – पर अप्लाई कर सकते हैं. पहले इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल थी जो कि बाद में बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी.
वैकेंसी का विवरण (Deatails of Vacancy)-
मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता (NMHP)- 29 पोस्ट
सीनियर लैब टेक्नीशियन (RNTCP)- 20 पोस्ट
क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट (NMHP) – 21 पोस्ट
पे स्केल (Payscale)-
मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता (NMHP)- 50 हज़ार रुपये
सीनियर लैब टेक्नीशियन (RNTCP)- 19 हज़ार रुपये
क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट (NMHP)- 60 हज़ार रुपये
योग्यता व शर्तें (Eligibility Criteria)-
मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता (NMHP)- इस पद के लिए कैंडीडेट के पास सोशल वर्क में पोस्ट-ग्रेजुएट और फुल टाइम कोर्स कंप्लीट करने के बाद मनोचिकित्सा सोशल वर्क में एम फिल की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा हेल्थ सर्विस सेक्टर में क्वालिफिकेशन के बाद कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए.
सीनियर लैब टेक्नीशियन– कैंडीडेट के पास मेडिकल माइक्रो बॉयोलजी/ जनरल माइक्रो बॉयोलजी/ अप्लाइड माइक्रो बॉयोलजी/ बॉयोटेक्नॉलजी/ मेडिकल बॉयोटेक्नॉलजी में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बैक्टीरियोलॉजी में तीन साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए.
क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट (NMHP)- कैंडीडेट्स के पास साइकॉलजी या क्लिनिकल साइकॉलजी या अप्लाइड साइकॉलजी और क्लिनिकल साइकॉलजी या मेडिकल औऱ सोशल साइकॉलजी में एम फिल की डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री फुल टाइम कोर्स के अलावा होनी चाहिए.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L