ब्रिटानिया बिहार समेत चार राज्यों में अगले दो साल में 700 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी अपनी मांग को पूरा करने के लिए उपभोक्ता बहुल बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में फैक्ट्री लगाएगी। सोमवार को कंपनी के एमडी वरुण बेरी ने यह जानकारी दी।
बिहार में ब्रिटानिया ने 2018 में ही निवेश के लिए राज्य सरकार से समझौता किया था। बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) ने कंपनी को बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के लिए 15 एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी है। हालांकि, इस बीच जमीन पर कंपनी द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं विकसित किए जाने से यह अफवाह भी फैली थी कि कंपनी बिहार में निवेश नहीं करेगी।
बियाडा के एमडी रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने पूरी राशि देकर जमीन ली है। ब्रिटानिया के एमडी की घोषणा से इस अफवाह पर विराम लग गया है। ब्रिटानिया जैसी कंपनी के निवेश से राज्य में निवेश का एक वातावरण बनेगा और दूसरी बड़ी कंपनियां भी बिहार की ओर रुख करेंगी। इससे राज्य सरकार की गांव में ही रोजगार की मुहिम को काफी बल मिलेगा।