बिहार बीजेपी विधायक दल के नेता व नीतीश कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर वसूली का आरोप लगाने वाले जेडीयू के बिगड़ैल विधायक के खिलाफ नेतृत्व ने कोई कार्रवाई नहीं की। चार दिन बीत गये, तब से अब तक बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मनुहार की पर जेडीयू नेतृत्व कार्रवाई करने को तैयार नहीं। इधर, एक बार फिर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा खुलासा किया है। जेडीयू विधायक ने आज एक बार फिर से खुलासा किया कि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद 25-30 लाख रू दो बैग में भरकर ले गये हैं। हम मांग करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी जांच करायें।
2 पेटी में 25-30 लाख रू ले गये
जेडीयू विधायक गोपाल मंजल ने आज एक बार फिर से प्रेस कांफ्रेंस कर तारकिशोर प्रसाद पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तारकिशोर प्रसाद जिसके घर में गए थे वहां पर पैसा कलेक्ट कर रखा गया था। कम से कम 25-30 लाख रू कलेक्शन किया गया था। उसी पैसे को तारकिशोर प्रसाद 2 बैग में भरकर ले गये हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि हम कार्रवाई से नहीं डरते हैं। बीजेपी अध्यक्ष हमें दल से निकालने की मांग कर रहे हैं। हम तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करते हैं कि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को पद से हटायें। अपने को जदयू के सच्चा सिपाही करार देते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि हम समता पार्टी से साथ हैं . हम कार्रवाई से नहीं डरते हैं। जनता के साथ हैं और जनहित में जनता के पक्ष में बोलने का काम करते हैं. कुर्सी बचाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं.
बीजेपी की मनुहार के बाद भी जेडीयू पर असर नहीं
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वसूलीबाज बताकर सुर्खियां बटोरने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग तीन दिनों से जारी है। बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल से लेकर कई मंत्रियों ने मांग किया है कि जेडीयू नेतृत्व को कार्रवाई करनी चाहिए। हम आशा करते हैं कि जेडीयू नेतृत्व अपशब्द बोलने वाले अपने विधायक पर कार्रवाई करेगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी साफ कहा कि जेडीयू नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए। बीजेपी के कई नेताओं ने जेडीयू को आईना दिखाते हुए कहा कि जब हमारे दल के एक विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोला था. तब जेडीयू की तरफ से कार्रवाई की मांग की गई थी। तब बीजेपी नेतृत्व ने तुरंत अपने विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया था। प्रदेश अध्यक्ष के अलावे मंत्री नीरज बबलू, सम्राट चौधरी मंगल पांडेय मांग कर चुके हैं कि जेडीयू नेतृत्व वैसे विधायक पर कार्रवाई करे।