जिला मुख्यालय के पास NIC भवन में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने People’s Plan Campaign 2021की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कैंपेन को लांच करते हुए कहा कि भारत सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास की योजनाएँ, ब्लॉक पंचायत के विकास की योजनाएँ और जिला पंचायत विकास योजनाएँ तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिसमें राज्य सरकारों को अपने स्वयं के अनुकूलित दिशा निर्देश तैयार करने की सलाह दी गई है। इसलिए पंचायतों के सभी स्तरों पर संसाधनों के अभिसरण के लिए विभिन्न प्रमुख योजनाओं सहित पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत बढ़े हुए आवंटन के उभरते परिदृश्यों को ध्यान में रखना है।
इन दिशा निर्देशों के स्नैपशॉट को एक पुस्तिका में संक्षेप और विस्तृत किया गया है जो ग्राम पंचायतों को सक्रिय लोगों की भागीदारी के साथ अपनी विकास योजना प्रक्रिया शुरू करने में सहायता करेगा। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन सिंह,डीडीसी सुशांत कुमार, डीपीआरओ भुवन कुमार,सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर मौजूद रहे।