आखिरकार बीजेपी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बागी बने मुकेश सहनी को आखिरकार जवाब दे ही दिया । उत्तरप्रदेश मामले के कारण बागी बने मुकेश सहनी ने मांझी के साथ गुटबंदी भी शुरू कर दी है । अंतत: भाजपा को भी अपना स्टैंड लेना ही पड़ा ।
भाजपा कोटे के मंत्री की खरी-ख़री
मंत्री मुकेश सहनी ने सीधा आरोप लगाया है कि बिहार एनडीए में चार दलों की सरकार है । इसके बाद भी चर्चा और बात सिर्फ जेडीयू और बीजेपी की होती है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी की कोई पूछ नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने भी मुकेश साहनी को करारा जवाब दिया है ।
उनकी हर बात सुनी जाए यह संभव नहीं
नीतीश कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता रामप्रीत पासवान ने मुकेश सहनी को सुना दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बात सुनी जाती है लेकिन हर बात सुनी जाए यह संभव नहीं। लोकतंत्र में यह संभव नहीं है । सभी बात सुनी जाए यह संभव नहीं लेकिन जो बात सही है वह जरूर सुनी जाती है।