बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी जोरों पर चल रही है ऐसे में कई नेता पार्टी से बागी भी रह चुके हैं। नेताओं की बगावत को देखते हुए आज बीजेपी ने छह नेताओं को अपने पार्टी से निष्कासित कर दिया जो बागी बन कर चुनावी मैदान में चुनाव लड़ रहे थे। आइए जानते हैं कौन-कौन है इसमें शामिल।
पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के निर्देश पर पार्टी विरोधी काम करने वाले 5 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है बीजेपी ने जिन लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है उनमें राकेश कुमार सिंह परसा छपरा से हैं तो दूसरी तरफ हाजीपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया है ।पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज की रेनू कुमारी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है तो अरहरिया के चंद्रशेखर सिंह भवन को पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन सभी लोगों पर आरोप है कि यह लोग एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं ।आपका यह काम पार्टी दल के विरोध में है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है।