पटना से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के वीआईपी कोच में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ट्रेन के वीआईपी कोच में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रमा निषाद के बैग समेत उसमें रखे तीन लाख रुपये चुराकर शातिर भाग गये.
यह घटना पटना से नई दिल्ली जाने के दौरान कानपुर में घटी. बताया गया है कि घटना के वक्त सांसद भी उसी कोच में सवार थे. बैग चोरी होने के बाद उनकी ओर से नई दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
रमा निषाद राजधानी एक्सप्रेस से अपने पति और सांसद के साथ दिल्ली जा रही थीं. कानपुर के पास रमा निषाद बाथरूम गईं. वापस आने पर देखा कि सीट से उसका बैग गायब है. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. रमा निषाद ने एफआईआर में बताया कि वे इलाज के लिए तीन लाख रुपये लेकर दिल्ली आ रहीं थीं.