बिहार चुनाव में सीटों के बंटबारे को लेकर सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता सह एमएलसी संजय पासवान ने बड़ा बयान दिया है। संजय पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारे जो यह छोटे-मोटे सहयोगी पार्टी हैं अपना यह क्रियाकलाप अविलंब बंद करें। भाजपा-जदयू का पुराना संबंध है, शाश्वत संबंध है, यह रहने वाला है। खत्म होने वाला नहीं है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चिराग और मांझी के बयानों से एनडीए की चिंता बढी है। हम और लोजपा के तरफ से जो बयान सामने आ रहा है उससे तो यह चिंता की बात है उसको हमारे नेता बड़ी ही गंभीरता से ले रहे हैं। आज से कल तक में तय हो जाना चाहिए।
वही दूसरी तरफ कोरोना को लेकर संजय पासवान ने कहा कि चुनाव केे लिए चुनाव आयोग ने पूरा सर्वे किया है। बकायदा बुकलेट भी निकाला गया है। बिहार के लोगों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह है। यह महापर्व है । कोरोना के साथ जीना होगा। सीखना होगा।