बड़ी खबर इस समय दरभंगा के केवटी विधानसभा से आ रही है । यहाँ से राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी चुनाव हार गए हैं । बीजेपी के मुरारी कुमार झा यहाँ विजयी रहे हैं ।
बिहार में विधानचुनाव 2020 के लिए EVM में बंद 3733 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर चल रही है। रुझान देखकर लग रहा है कि इस बार एग्जिट पोल के अनुमान फेल हो सकते हैं। रुझान में एनडीए 132 सीटों पर आगे चल रही है। आकंड़ों को देखें तो आरजेडी महागठबंधन 100 के आसपास दिख रही है तो भाजपा 70 पर। ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी को मजबूती मिलती दिख रही है। पूरे महागठबंधन पर बीजेपी भारी साबित हो सकती है। 17 वीं बिहार विधानसभा के गठन के लिए तीन चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई।
बिहार चुनाव के रुझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभर कर सामने आ रही है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद देगी? ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मीडिया से कहा है कि बिहार में बीजेपी की कितनी भी सीटे आए, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. जफर इस्लाम ने कहा, ‘बिहार में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ा गया है. बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटों पर भी नीतीश मुख्यमंत्री होंगे, 5 सीट आने पर भी नीतीश मुख्यमंत्री होंगे और 100 सीटों पर भी नीतीश मुख्यमंत्री होंगे. इसपर कोई बात ही नहीं होनी चाहिए.’
ताजा रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 124 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी तीन सीटों और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है. बीजेपी 72, आरजेडी 65, जेडीयू 47, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19, वीआईपी 6 और अन्य 11 सीटों पर आगे है. एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.