बिहार के सामाजिक उद्यमी शरद सागर को श्री अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया है। पिछले साल शरद सागर बिहार से पहले और कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में सबसे युवा एक्सपर्ट के रूप में दिखे थे।
साल 2000 में शुरू हुई कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) भारत के सबसे लोकप्रिय एवं सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक है। 23 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की शुरुआत हुई और सीजन के पहले ही सप्ताह में बिहार के शरद सागर को श्री अमिताभ बच्चन ने एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया है।
शरद सागर, राष्ट्रीय संगठन डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक एवं सीईओ हैं। डेक्सटेरिटी ग्लोबल शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित संगठन है। शरद सागर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक्सपर्ट के रूप में टेलीविजन पर देश भर से आए प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करेंगे एवं चुनौतीपूर्ण सवालों में उनका सहयोग करेंगे। 2016 में शरद सागर देश और दुनिया की
सुर्खियों में थे जब उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एकमात्र भारतीय के रूप में व्हाइट हाउस आमंत्रित किया था।
पिछले साल जितवाए करोड़ों रूपये और दिखे अनेकों स्पेशल एपिसोड्स में
पिछले साल अक्टूबर महीने में जब शरद सागर पहली बार कौन बनेगा करोड़पति में एक्सपर्ट के रूप में दिखे तब सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने उनकी खूब तारीफ़ की। पहली बार उनका परिचय करते हुए कहा था कि – “शरद जी एक सोशल इंटरप्रेन्योर हैं और उनकी संस्था [डेक्सटेरिटी ग्लोबल] पिछले 12 वर्षों से शिक्षा और पब्लिक सर्विस में अपना सक्रिय योगदान दे रही है। फोर्ब्स ग्लोबल 30 अंडर 30 लिस्ट में इनका नाम शामिल है और ये कई ख्यातियों से सम्मानित भी किये जा चुके हैं।”