बिहार में जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव कोई देश छोड़कर नहीं भाग जाएंगे और कोई बहुत ज्यादा बड़ा क्रिमिनल ऑफेंस नहीं है उनके ऊपर। कई बड़े नेताओं को पैरोल मिला है। ऐसे में लालू यादव को भी पैरोल मिलेगा तो कोई बड़ी बात नहीं है। इस वक्त लॉकडाउन में लालू यादव अपने परिवार के बीच रहेंगे तो वह ज्यादा स्वस्थ हो जाएंगे।
इसके बाद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी अंबेडकर जयंती किस तर्ज पर मना रही है, यह समझ में नहीं आता है। ना तो आइडियोलॉजी वह फॉलो करते हैं ना कुछ। ऐसे में आरजेडी के युवराज दुबई या हरियाणा कहां घूम रहे हैं, यह पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। ऐसे में आरजेडी अपनी मानवता को दरकिनार कर अंबेडकर जयंती मना रही है।आरजेडी जो संविधान को नहीं मानती वह कैसे अंबेडकर की बात करते हैं।
इसके अलावा जाप नेता ने कहा कि किसी भी धर्म मजहब के लोग अगर लॉकडाउन को फॉलो नहीं करते हैं और इस वक्त में देश का साथ नहीं देते हैं तो हर हालत में उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौनी बाबा कहा है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी, नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री अंधा बहरा और काना हैं। इसी वजह से बाहर बिहारी गाली, बोली और मार खाते हैं।
न उम्मीद है, न आशा है
सरकार है, या, तमाशा है pic.twitter.com/rqoU3cA8Rw— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 14, 2020
उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बोला कि मुश्किल हो रहा है हमें यहां पर लोगों को खिलाने में तो ऐसे में बस करके बिहारी बच्चों को भेज सकते हैं, जबकि लवली यूनिवर्सिटी के बच्चों को प्लेन से भेजा जाता है।
आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें।
इससे आपके मोबाइल में खाना अपलोड हो जाएगा।
आप भूख से तड़प रहे हों तो जरूर डाउनलोड करें।
गौर करें, प्रधानमंत्री ने कहा है ‘जरूर’ डाउनलोड करें।— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 14, 2020
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि कोटा के बच्चों को जांच कर कर क्यों नहीं भेजा जा सकता है और अगर इसके बावजूद नीतीश कुमार बच्चों को बॉर्डर पर रोकते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है नीतीश कुमार पर इसके लिए कभी माफी नहीं मिलेगी।