तेज प्रताप काफी दिनों बाद अपनी लय में दिखे । सोशल मीडिया पर उन्होने दो लाइन की एक कविता लिखी है । उन्होने अपने इस ट्वीट में बताया है कि बिहार बाढ़, चमकी बुखार और कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधि इसकी राजनीतिक में व्यस्त हैं। विपक्ष जहां सरकार पर अपने दोष गिना रहा है, वहीं सत्तारूढ़ दल विपक्ष का विरोध कर रहा है, और इसे कोरोना और बाढ़ पर राजनीतिक टिप्पणी करने से रोकने की सलाह दे रहा है।
बिहार तुम “दह” जाओ, तुम “बह” जाओ, तुम “मर” जाओ, हमें बस सोने दो..!
क्योंकि मैं नीतीश कुमार हूँ, मैंने “सुशासन” शब्द का निर्माण जो किया है।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 30, 2020
इस बीच, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘बिहार तुम दाओ जाऊ, तुम बन जाओ, तुम मार जाओ, ह्यूम बास सोन करो! क्यूंकी मैं नितीश कुमार हू, मैने ‘सुशासन’ शबद का निर्माण जो किया है। ‘ एक अन्य ट्वीट में तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘ऐसे वेंटिलेटर पर यकीन नहीं है,’ पाकिस्तान ‘और’ चीन ‘में भी होगा ..! हालांकि इसमें 15 साल लगे, लेकिन इसे नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने मिलकर बनाया।
बिहार की पूर्व सीएम और तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने लिखा, the इस बेरहम सुशांति सरकार के गर्भाशय घोटाले को याद कीजिए, इन गरीबों ने मांओं के गर्भ को भी नहीं छोड़ा। क्या ऐसे अमानवीय लोगों को सत्ता में बने रहने का अधिकार है? ‘
याद करो इस निर्दयी सुशासनी सरकार का गर्भाशय घोटाला। इन दरिंदो ने मांओं की कोख भी नहीं छोड़ी। क्या ऐसे अमानवीय लोगों को सत्ता में रहने का अधिकार है? pic.twitter.com/SqTLSmzgHk
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 30, 2020