कोरोना महामारी के बीच प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए मसीहा बन गये फिल्म अभिनेता सोनू सूद आम लोगों के बीच सुपर हीरो बन गये हैं। सोनू सूद की मदद से मुंबई से बिहार लौटे मजदूरों ने बिहार के सिवान में उनकी प्रतिमा लगाने का फैसला लिया है। लेकिन इसके जवाब में सोनू सूद ने जो कहा है उसे जानकर आप भी इस सुपर हीरो के मुरीद हो जायेंगे।
सिवान में सोनू सूद की प्रतिमा लगाने की तैयारी
दरअसल बिहार के सिवान के कई लोग मुंबई में फंसे हुए थे। वे सरकार के पास गुहार लगा कर थक चुके थे। बाद में उन्होंने सोनू सूद से मदद मांगी। तत्काल मदद मिली और लोग वापस अपने घऱ सिवान पहुंच गये। इसके बाद ट्विटर पर एक शख्स ने उन्हें टैग करते हुए कहा है कि बिहार के सिवान जिले में उनकी मूर्ति बनाने की तैयारी चल रही है। ट्वीटर पर उस शख्स ने लिखा “’बिहार के सिवान में लोग आपकी मूर्ति बनवाने के तैयारी में हैं। सलाम सर, बहुत-बहुत प्यार आपको।”
सोनू सूद का जवाब सुनकर आप भी हो जायेंगे मुरीद
इसके बाद सोनू सूद ने जो जवाब दिया उसे जानकर भी आप भी इस फिल्म अभिनेता के मुरीद हो जायेंगे। सोनू सूद ने लिखा – भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना। सोनू सूद ने अपने इस जवाब से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। इसके बाद उनकी तारीफ करने वालों का तांता लग गया है। ट्वीटर पर लोगों ने कई मजेदार कॉमेंट किए हैं। किसे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए सोनू सूद के लिए भारत रत्न की डिमांड की है तो कोई उन्हें रियल ह्यूमन बीइंग बता रहा। लोग उनकी तारीफें करते हुए थक नहीं रहे और जमकर उनके पोस्ट को रीट्वीट कर रहे हैं।
भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना। ? https://t.co/SI9MqVpRRe
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
गौरतलब है कि सोनू सूद इस वक्त लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटे हैं और कोरोना संकट के बीच वे गरीबों के लिए सुपरहीरो बनकर सामने आये हैं। महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की उन्होंने जिम्मेदारी ले ली है और अपने इस काम को वह बखूबी निभा रहे हैं। घर लौटने का महीनों से इंतजार कर रहे इन लाचार लोगों के लिए केवल बसों का ही इंतजाम नहीं कर रहे सोनू सूद बल्कि रास्ते में उनके खाने-पीने की व्यवस्था के साथ उन्हें वहां से भेज रहे हैं। जाहिर सी बात है कि जिनके लिए वह ऐसा कर रहे हैं उनके लिए वह किसी भगवान से कम नहीं। सोनू इस वक्त अपने सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। जो कोई भी लोग वापस घर लौटने के लिए बेचैन हैं वे ट्वीट के जरिए भी उनसे सम्पर्क साध रहे हैं। सोनू ऐसे हर ट्वीट का जवाब दे रहे हैं और उसपर फौरन ऐक्शन भी ले रहे हैं।