प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. पूरे देश में पीएम का जन्मदिन बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार-बंगाल बॉर्डर से सटे कटिहार के आजमनगर स्थित मोदी मंदिर की तस्वीर सामने आई है. यहां के लोग बगैर किसी राजनेता के सहयोग से अपने गांव सिंघारोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया है.
कहा जाता है नेता जब जनता से किए गए वादे पर खरे उतरने लगे तो वह लोगों के लिए भगवान बन जाता है. बिहार-बंगाल बॉर्डर से सटे कटिहार आजमनगर स्थित मोदी मंदिर की कहानी भी कुछ इसी तरीके की है. यहां के लोग बगैर किसी राजनेता से सहयोग लिए वर्षों पहले अपने ही गांव सिंघारोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया है और ग्रामीणों ने प्रण किया है कि आगे अपने सहयोग से ही इस मंदिर को भव्य बनाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज इस गांव में मोदी के चाहने वाले लोगों की बात ही कुछ अलग है. वैसे इस गांव में कई अलग-अलग पार्टी को वोट देने वाले लोग एक साथ रहते हैं. लेकिन जब बात नरेंद्र मोदी की हो तो दीवानगी कुछ अलग ही है. स्थानीय लोग कहते हैं कि आजादी के बाद पहली बार इस गांव में अब विकास की किरण दिखने लगी है.
साथ ही लोग प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर बनने की नारा से बेहद प्रभावित है. लोगों की माने तो अगर लोग आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करेंगे तो ग्रामीण अर्थ तंत्र को भी नई दिशा मिलेगा. फिलहाल कोरोना काल के इस दौर में भी मोदी मंदिर में मोदी जी की बर्थडे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.