यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक (इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर) के 212 पदों पर नियुक्ति होगी। इसकी बहाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा की जाएगी।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नये-नये एनएच और एसएच बन चुके हैं। इन पर परिवहन वाहनों की जांच जरूरी है। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए प्रवर्तन तंत्र को और प्रभावी बनाया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 212 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है। इससे सभी जिलों, चेकपोस्टों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षकों (ईएसआई)की तैनाती हो सकेगी।