Po
बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां केंद्रीय चयन पर्षद सीएसबीसी ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 12,64,657 है. जानकारी के मुताबिक शारीरिक परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी.
11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी.लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते हुई रिजल्ट में देरी
बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली पर भी कोरोना का असर पड़ा. कोरोना लॉकडाउन के चलते कॉपियों की जांच का काम देरी से हुआ. पर्षद ने लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी. गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम की बुकिंग 15 अप्रैल से की गई थी. पर लॉकडाउन के चलते इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. लेकिन 15 मई तक शारीरिक परीक्षा तो दूर, लिखित परीक्षा का काम भी शुरू नहीं हो सका.