बिहार ऐतिहासिक भूमि है। इसके रज-रज में इतिहास की वो बूंदें छिपी हैं। आज भी बिहार की महत्ता की सुगंध न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में पहुंचाती हैं। इतिहास आज भी बिहार के महत्व की गवाही देता है। बिहार के बिना देश का इतिहास भी अधूरा है। इतिहास के पन्नों से अगर बिहार को हटा दिया जाए, तो इतिहास का अस्तित्व ही नहीं रह जाएगा। देश के सबसे पुराने हिंदू मंदिर से लेकर बिहार अपने आंचल में और भी कई रोचक तथ्य छुपाए पड़ा है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे वर्तमान बिहार की बात । बिहार सिर्फ इतिहास ही नहीं टेक्नोलोजी में भी कई देशों को पीछे छोड़ चुका है । जी हां भले ही आज हमारे प्रत्येक गांव तक 4G नहीं पहुँचा हो । लेकिन दुनियां के नजरों में सबसे बड़ा वाई-फाई जोन हमारे यहाँ ही है ।
आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि सिर्फ इतिहास के पन्नों पर ही नहीं बल्कि वर्तमान में भी बिहार दुनिया में जगमगा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में दुनिया का सबसे बड़ा वाई-फाई रेंज जोन है। एक-दो नहीं बल्कि पूरे 20 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट की मुफ्त सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अमेरिका, जापान आदि देशों किदूर-दूर तक गिनती नहीं है। हमारा पड़ोसी चीन भी इसमें हमसे बहुत पीछे है।