बिहार के लिये ये साल काफी खतरनाक होने जा रहा है । कोरोना तो अपने परवान पर है ही साथ ही साथ मानसून भी अपने पुरे शबाब पर है । बारिश का कहर ये है कि पिछले कई दिनों से लगातार हो ही रही है । साथ ही साथ ठनका से अब तक सैकड़ो लोगों की मौ’त हो चुकी है। मौसम विभाग ने पहले ही बाढ़ की चेतावनी भी दे रखी है ।
बिहार में सोमवार को बढ़े हुए तापमान की वजह से काले बादलों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश के कई हिस्सों में ठनका गिरने की आशंका है. बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है. मौसम विभाग ने इसके लेकर पूरे राज्य में अ’लर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी. मॉनसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.
बारिश से निचले इलाके कंकड़बाग, राजबंशी नगर, इंद्रपुरी ,राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नेहरू नगर, बस स्टैंड के आसपास के इलाके, न्यू बंगाली टोला, इंदिरा नगर, राम कृष्णा नगर, न्यू बाईपास के दक्षिण के इलाके सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी सड़कों पर से जमा हुआ. सड़कों पर पानी देर रात तक जमा रहा. इससे लोगों को कठिनाई हो रही है. बस स्टैंड में पानी जमा होने व कीचड़ से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को रुक- रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन निचले इलाके में जलजमाव से परेशानी हुयी. सुबह लगभग 10 बजे तेज बारिश हुई. जबकि, शाम में भी हुई बारिश से मौसम का तापमान ठीक रहा. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मुख्य इलाके में तो पानी जमा होने की समस्या नहीं है. लेकिन, निचले इलाके के गली मुहल्लों में पानी जमा रहा. सोमवार को हुई बारिश से ऐसे इलाकों में पानी और जमा हो गया. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुयी