जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के 11वें दिन मंगलवार को ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने साहेबपुर कमाल, खगड़िया, गोपालपुर, मोहनियां, शाहपुर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया।
बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में एक तरफ न्याय के साथ विकास करने वाले नेता हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और परिवारवाद का गठबंधन। बिहार की जनता को तय करना है कि नीतीश कुमार को फिर से मौका देकर नया बिहार बनाना है, या अपने परिवार के विकास के लिए काम करने वाली पार्टी को मौका देकर अपने बच्चों और बिहार का भविष्य फिर अंधकारमय बनाना है। आह्वान किया कि अगले चुनाव में फिर से बिहार की कमान उसी नेता के हाथ में दीजिए जो काम करते हैं, दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का सम्मान करते हैं। बिहार में सुख-शांति और समद्धि के लिए नीतीश कुमार को फिर से चुनिए। माल बनाने और अपने परिवार का विकास करने वाले नेता को सत्ता में आने से रोकिए।
नीतीश कुमार सिर्फ कहते नहीं, करके दिखाते हैं: आरसीपी
राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में दीघा, फुलवारी, मसौढ़ी एवं पालीगंज, शेरघाटी, इमामगंज, बेलागंज एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलनों का आयोजन हुआ। उनकी टीम में मंत्री नीरज कुमार, संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक अभय कुशवाहा तथा प्रवक्ता अंजुम आरा शामिल रहीं। डॉ. रणवीर नंदन, अनिल कुमार और नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सामाजिक न्याय को धरातल पर उतार कर दिखाया। शोषित व वंचित तबके को सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ किया। आज ये तबका विकास की मुख्यधारा में हैं। नीतीश कुमार सिर्फ कहते नहीं, करके दिखाते हैं। बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने विकास का जैसा मानक स्थापित किया उसकी कोई तुलना नहीं हो सकती। समाज के किसी वर्ग या बिहार के किसी कोने के साथ उन्होंने भेदभाव नहीं किया।