
आज बिहार के लिए बेहद अहम दिन है. कोरोना काल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. इसी के साथ पता चलेगा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे या तेजस्वी यादव. इतना ही नहीं सुशासन राज कही जाने वाली नीतीश सरकार नीतीश सरकार के 24 मंत्रियों के पब्लिक टेस्ट का भी नतीजा आएगा कि उनके काम को देखतें हुए जनता ने वोट दिया या नकार दिया.
नीतीश सरकार के 31 मंत्रियों में 26 विधानसभा के सदस्य हैं, जिनमें से 24 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. बिहार सरकार के 24 मंत्रियों में से 14 मंत्री जदयू कोटे से हैं जबकि 10 मंत्री भाजपा कोटे के हैं. दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह प्राणपुर में भाजपा के टिकट पर हैं जबकि दिवंगत मंत्री कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत बाबूबरही से जदयू की प्रत्याशी हैं. नीतीश सरकार के इन मंत्रियों को महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है.
कौन मंत्री कहां से मैदान में
- सहकारिता मंत्री जय सिंह दिनारा विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जहानाबाद विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार जमालपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा (सुरक्षित) सीट से मैदान में हैं.
- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- राज्यमंत्री रामसेवक सिंह हथुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वो आठवीं बार आठवीं बार विधायक बनने के लिए रेस में हैं.
- नीतीश सरकार में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- अनुसूचित जाती एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव सिंहेश्वर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद सिकटा विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय लौकहा विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- गन्ना मंत्री बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- खाद्य मंत्री मदन सहनी बहादुरपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी कणपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से मैदान में हैं.
- कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार गया टाउन सीट से मैदान में हैं.
- भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल बांका विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से मैदान में हैं.
- खनन मंत्री बृज किशोर बिंद चैनपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह मधुबन सीट से मैदान में हैं.
- कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार मोतिहारी सीट से मैदान में हैं.
- स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोध नारायण झा बेनीपट्टी विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी सीट से मैदान में हैं.
- नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सरायरंजन सीट से मैदान में हैं.
- दिवंगत नेता विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह प्राणपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
- दिवंगत नेता कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत बाबूबरही विधानसभा सीट से मैदान में हैं.