
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लालू सरकार सामाजिक न्याय तो लोगों को दिलवा चुकी है। अब हमारा फोकस आर्थिक न्याय पर होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की एनडीए सरकार ने बिहार को पलायान, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं का मुख्य केंद्र बना दिया है।
सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी के तबियत खराब होने के तमाम कयासों के बीच नेता प्रतिपक्ष ने पीसी कर सीएम नीतीश पर करारा प्रहार किया है. तेजस्वी यादव ने बिहार से जुड़े उन तमाम परेशानियों को लेकर सवाल किया है जिसकी अनदेखी लगातार सरकार कर रही है. तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेगी और हम लालू यादव की तरह सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव के शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सूबे में सामाजिक न्याय किया था. हम भरोषा दिलाते हैं यदि मेरी सरकार बनी तो हम सामाजिक न्याय के साथ साथ हम आर्थिक न्याय भी करेंगे.
15 वर्षों की राजग सरकार ने बिहार को बना दिया बेरोज़गारी का केंद्र
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 15 वर्षों की राजग सरकार ने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र बना दिया है। बिहार में सभी वर्गों व धर्मों के 7-8 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। साथ ही कहा कि 15 वर्षों की नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन की समस्या भी गहरा गई है। उन्होंने बाढ़ को भी बिहार की सबसे बड़ी समस्या बताया। तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आए तो सूबे से पलायन की समस्या को मिटायेंगे। जिससे प्रदेश का पैसा प्रदेश में ही रहे। छात्रों को सूबे में ही बेहतर पढ़ाई मिले व लोगों बेहतर स्वास्थय सेवाएं सूबे में ही मिले। इसके साथ ही तेजस्वी ने बताया कि हम बिहार को लेकर अच्छे ढ़ंग से बलूप्रिंट तैयार कर रहे हैं। बलूप्रिंट तैयार हो जाने के बाद हम सभी बिहारवासियों के सामने उसका खुलासा कर देंगे। उसमें हर क्षेत्र के लिए अलग बलूप्रिंट होगा। राजद नेता ने कहा कि बलूप्रिंट में चंपाहरण, मगध और मधुबनी समेत प्रत्येक इलाके लिए अलग से कुछ होगा।