बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सार्जेंट और पुलिस अवर निरीक्षक के साथ-साथ सहायक कारा अधीक्षक का रिजल्ट जारी कर दिया है. पुलिस अवर सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम 16 जनवरी 2021 को जारी किया था. जिसमें शारीरिक जांच परीक्षण के लिए 15231 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिक कोटि में 453 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. दारोगा पद के लिए 2062 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
रिजल्ट के लिये इस लिंक पर करें http://bpssc.bih.nic.in/
आयोग में सत्यापन एवं सहायक अधीक्षक कारा के पद पर चयन के बाद 357 अभ्यर्थी शेष रह गए थे। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 1- 2019 प्रकाशित किया था. 22 दिसंबर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी जिसमें 50072 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.