बिहार के स्कूली छात्रों के लिये यह खबर किसी वरदान जैसा होगा । अब बिहार बोर्ड के अधिकारी सोशल मीडिया पर 24 घंटे एक्टिव रहेंगे । जल्द ही बोर्ड का आधिकारिक एकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब पर खोला जाएगा । इसके जरिए बिहार बोर्ड छात्रों व अभिभावकों से संवाद स्थापित करेगा । सोशल मीडिया पर एकाउंट खोलने व कंटेंट अपडेट करने की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दी गई है । एजेंसी को जल्द ही काम शुरू करने के लिए कहा गया है ।
सोशल मीडिया के इस्तेमाल के पीछे उद्देश्य है कि बोर्ड की नीतियों और योजनाओं को व्यापक तौर पर लोगों तक पहुंचाया जाए । बोर्ड की उपलब्धियों तथा आगे की योजनाओं के बारे में भी छात्रों व अभिभावकों को सोशल मीडिया के जरिए बताया जाएगा । सोशल मीडिया एकाउंट को हर दिन अपडेट किया जाएगा । इसमें सिर्फ सूचनात्मक या प्रोमोशनल पोस्ट ही नहीं होंगे, बल्कि चित्र, ऑडियो, वीडियो, साक्षात्कार, समाचार, इन्फोग्राफिक्स भी पोस्ट किए जाएंगे । 5 मिनट या उससे कम के एचडी वीडियो फेसबुक, यू-ट्यूब पर हर सप्ताह अपलोड किए जाएंगे । एजेंसी बिहार बोर्ड की अनुमति से सोशल मीडिया एकाउंट पर कंटेंट पोस्ट करेगा ।
बिहार बोर्ड के निर्णय के अनुसार सोशल मीडिया एकाउंट पर कन्वर्सेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । इसे लगातार मॉनिटर किया जाएगा । ऑफिस आवर के अलावा भी एजेंसी की ओर से इसे मॉनिटर किया जाएगा । साथ ही छात्रों व अभिभावकों को सही, कंप्लीट व शीघ्र रिप्लाई करेगी । अगर कोई निगेटिव चीजें चल रही हैं जो सही नहीं हैं या गलत जानकारी को वायरल किया जा रहा है, तो उसपर तत्काल रोक लगाई जाएगी । बता दें कि सीबीएसई छात्रों व अभिभावकों से जुड़ने के लिए पहले से ही फेसबुक, ट्विटर व यू ट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर रहा है ।