बिहार चुनाव में अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए ही सरकार बनाने जा रही है । एनडीए ने सरकार गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है । इसी को लेकर आज पटना में शुशील मोदी के आवास पर बीजेपी के आला नेताओं की मीटिंग शुरू हो गई है । कहा जा रहा है कि ये सरकार गठन की तैयारी है ।
रुझानों के देखते हुए बिहार में भाजपा नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. मीडिया से बात करते हुए बिहार भाजपा एससी मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी का कहना है कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब भाजपा का ही सीएम बनना चाहिए. भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी 70 से ज्यादा सीटों पर आगे है. वहीं एक चैनल से बातचीत में जेडीयू नेता अजय आलोक ने अजित चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.
बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan sabha chunav)) हित अऩ्य राज्यों में हुए उपचनाव के परिणाम (Election result) अभी नहीं आए हैं लेकिन भाजपा को हर जगह बढ़त है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm yogi adityanath) ने कहा कि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है. कहा कि बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं.
बिहार के चुनावी रुझान से भाजपा में खुशी की लहर है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह जल्द ही भाजपा मुख्यालय आने वाले हैं. भवन को भव्य तरीके से सजाया गया है.
राजद ने ट्वीट किया- हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.