शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी,कोई पीता है आबाद होकर,तो कोई पीता है बर्बाद होकर…जी हां कुछ इसी शायरी के अंदाज में चाल चरित्र और चेहरे वाली पार्टी के एक नेता जी ने जाम ऐसा छलकाया की शरीर पर पड़ा कपड़ा भी छलक उठा। शराब तो नेता जी ने छक छक कर पिया लेकिन लगता है कि नशा उनके कुर्ते और पायजामे को चढ़ गया। चढ़ा भी तो ऐसा चढ़ा की सबके सामने उनका पायजामा ही उतर गया। तस्वीर गवाही दे रही है कि नेता जी दुनिया को फिक्र नहीं। इन्होंने सोच लिया कि भाड़ में जाये चाल चरित्र और चेहरा।
बिहार में एक नेता जी की तस्वीर वायरल है। शराबबंदी वाले राज्य में सत्ताधारी बिहार बीजेपी के एक नेता का शराब पार्टी करते तस्वीर वायरल । बताया जा रहा है कियह तस्वीर बीजेपी के औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष संजय मेहता की है। नेताजी शराब पीने में इतने माहिर हैं कि जब जहां मिल जाता है पैग मार लेते हैं।शराब का नशा जब चढ़ता है तो फिर कपड़ा उतार कर फेंक देते हैं और नंगा हो जाते हैं।
औरंगाबाद जिला के बीजेपी अध्यक्ष संजय मेहता की तस्वीर सोशळ मीडिया में वायरल है। एक तस्वीर में नेता जी शऱाब का सेवन करते दिख रहे हैं। उस तरस्वीर में दो अन्य लोग हैं और शराब की एक बोतल और तीन ग्लास दिख रहा है। वहीं एक दूसरी तस्वीर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष शराब के नशे में बेसुध होकर नंग-धड़ंग बिस्तर पर सोये हुए हैं। वहीं तीसरी तस्वीर भी है जिसमें सड़क किनारे बैठ कर शराब या फिर ताड़ी पी रहे।
बोले जिलाध्यक्ष- लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि मेरे उपर लगाया गया सारे आरोप बेबुनियाद है। एक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। मैं पार्टी नेतृत्व से लेकर प्रशासन तक को सच बताउंगा। मुझे उम्मीद है, मेरी जीत होगी।
एसडीओ बोलीं-जवाब मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई
दाउदनगर एसडीओ अनुपमा सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर डीएम के आदेश के बाद जांच शुरू की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष से उनका पक्ष मांगा गया है। पक्ष आने के बाद फिर दोनों की सुनवायी की जाएगी।