बाजार में अगर आप N- 95 मास्क खरीदने जाते हैं तो आपको कम से कम 250 रुपय खर्च करने परेंगे. वहीं, हेंड सैनेटाइज़र की छोटी बोतल के लिए आपको 100 से 150 रुपए खर्च करने होंगे. लेकिन यात्रियों के लिए रेलवे ने एन 95 मास्क की कीमत 80 और 100 रुपये रखा है. जबकि सैनेटाइजर की कीमत 50 और 100 रुपये के बीच है. अब यात्रियों को इसके लिए परेशान नहीं होना होगा।
कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस तरह की मशीन लगाने वाला पटना जंक्शन देश का पहला स्टेशन बन गया है. अब रेलवे बिहार के दूसरे प्रमुख स्टेशनों पर भी इसकी व्यवस्था कराने पर विचार कर रहा है. इस मशीन से अब यात्री मशीन के कियोस्क में पैसे डालकर सफर के लिए मास्क या सैनेटाइज़र ले सकेंगे।
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पटना जंक्शन (Patna Junction) पर मास्क वेंडिंग मशीन (Mask vending machine) लगाई है. इस वेंडिंग मशीन से बाजार से काफी कम कीमत में एन- 95 मास्क (N-95 Mask) और सैनेटाइजर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस मशीन को पटना जंगशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर लगाया गया है जहां से आप इसे खरीद सकते हैं.