बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है । वैसे तो हर साल चुनाव प्रचार में मंत्री रोड शो और रैली करते हैं मगर इस बार कोरोना के कारण ऐसा कुछ नहीं होगा । इस कठिन समय में भी अपने प्रचार और रैली के नए तरीके हमारे मंत्रियों ने खोज निकाले हैं। बता दे इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रैली तो होंगे मगर अब वर्चुअल रूप में किए जाएंगे।
बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल में सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। बिहार में विधानसभा का आम चुनाव 243 सीटों के लिए शुरू होगा। वर्तमान निर्वाचित विधानसभा का कार्यकाल इसी वर्ष दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। इसके दो माह पूर्व चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू होनी है। और इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।
9 जून को होने वाली इस रैली के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत कर देगी. लॉक डाउन संकट के बीच भी भाजपा चुनावी रूप से खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। आज ढाई महीने के बाद पटना के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा गया। संजय जायसवाल ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया और कहा कि यह सरकार हमेशा व्यापारियों की मदद करता रहेगा।सूत्रों ने बताया कि आयोग के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार बिहार में भी कार्रवाई शुरू हो जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि आगे कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को रोड सोया रैली करने की इजाजत दी जाएगी या फिर उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से ही कोई तरीका निकालना पड़ेगा ।