राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद छोड़ने के साथ ही राजद में बड़ी उथल-पुथल मच गई है । राजद में बड़ी टूट हो गई है । उनके 5 विधान पार्षद अब राजद का दामन छोड़कर जदयू के साथ जुड़ गए हैं । चुनावी साल में जदयू के लिये ये एक बड़ी जीत की तरह होगी । यह नीतीश कुमार की कुटनीति की जीत है ।
राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हो गई है और 5 विधान पार्षदों ने राजद (RJD) का साथ छोड़ जेडीयू का दामन थाम लिया है. इनके नाम हैं राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, दिलीप राय और कमरे आलम. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जल्दी ही घोषित होने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में बिहार में दलबदल का खेल तेज हो गया है. इसी क्रम में बीते दिनों आरजेडी ने जेडीयू (JDU) के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में ज्वाइन करवाया था. बता दें कि पार्षदों के राजद छोड़ने की बात ऐसे समय आई है जब विधानपरिषद का चुनाव बेहद नजदीक है.
बीते 16 जून को जेडीयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने जेडीयू का दामन छोड़ आरजेडी का हाथ थाम लिया था. उनके अलावा जेडीयू के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की बेटी शगुन सिंह ने भी पार्टी से किनारा कर तेजस्वी ब्रांड के अंदर आने का फैसला ले लिया था. साथ ही पूर्व एडीजी अशोक गुप्ता ने भी आरजेडी के साथ आ कर विधानसभा चुनाव में जाने का फैसला किया था.
इस दौरान आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि लोगों को अब आरजेडी में अपना भविष्य नजर आने लगा है. वे आरजेडी को सम्मानित कर रहे हैं और RJD उन्हें सम्मानित कर रही है. लालू यादव ने गरीबों का उत्थान किया है, ये वो जानते हैं. हालांकि मंगलवार को जिस तरह से एक साथ पांच विधान पार्षदों ने आरजेडी छोड़ जेडीयू ज्वाइन कर लिया ये तेजस्वी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
विधानपरिषद का चुनाव करीब आते ही राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है. RJD कोटे से MLC प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ है, लेकिन विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. सोमवार को राघोपुर से आये सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय को MLC प्रत्याशी बनाने की मांग की. इनका कहना है कि जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बाहर से आये लोगों को MLC बनाने की सूचना मिल रही है. अगर ऐसा हुआ तो हम लोग इसका विरोध करेंगे.