इस समय पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) पर बड़ा एक्शन लिया है। विभाग ने बिहार के 246 बाल विकास परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की है। काम में लापरवाही बरतने को लेकर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी का 1 वेतन वृद्धि को काटा गया है।
समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि काम में लापरवाही के आरोप में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिन सीडीपीओ पर कार्रवाई हुई है, उनपर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण नहीं करने और पोषाहार में गड़बड़ी करने समेत कई आरोप लगे थे। जांच के दौरान इनपर लगे आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
काम में लापरवाही किसी हाल में बर्दास्त नहीं की जायेगी
अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने राज्य में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी सुधर जाएं। उन्होंने कहा कि अब काम में लापरवाही किसी हाल में बर्दास्त नहीं की जायेगी। काम में कोताही या गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई तय है।