मौसम विभाग ने बिहार में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यह बताया है कि गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री तट से टकरा कर तबाही मचाने के बाद अब निसर्ग तूफ़ान बिहार में भी दस्तक देने वाला है.
मौसम विभाग ने यह बताया है कि आज से ही इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा. कहीं- कहीं बादल छाये रहेंगे और कई इलाकों में बारिश की भी पूरी संभावना है.
शुक्रवार से बिहार में तेज आंधी और बारिश होगी. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने की भी पूरी संभावना है. साथ ही कई इलाकों में व्रजपात भी गिरेगी.
मौसम विभाग पटना के अनुसार निसर्ग दक्षिण-पश्चिम की तरफ से बिहार में प्रवेश करेगा. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, जहानाबाद और औरंगाबाद में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं.
Input : Live Cities