बिहार सरकार अपने अनूठे प्रयोगों के लिये भी जानी जाती है । फिर चाहे वो नल जल योजना हो । या फिर नाली-गली योजना । 7 निश्चय हो या स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड । कोरोना काल में ही बिहार सरकार का वैक्सीन एक्सप्रेस सुदुर गाँव तक जाकर लोगों को टीका लगाता रहा ।
अब जबकि बिहार में बाढ़ में दस्तक दे दी है । तो बिहार सरकार ने नॉव से टीकाकरण की योजना बनाई है । इसके लिये बकायदा नाव तैयार भी हो गई है । मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में यह टीकाकरण नाव शान से चल रही है । जिससे पानी में फंसे लोगों तक आसानी से टीका पहुँच रहा है ।