जन अधिकार पार्टी के प्रमुख व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर बिहार के नेताओं को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। गुरुवार की देर रात दिल्ली से पटना पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस नवरात्रि में रावण वध से पहले बिहार के दु:शासन नेताओं का वध कर देना चाहिए।
पूर्व सांसद ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद परेशान आत्मा है। कांग्रेस के नये विधायक के बगैर आप सरकार बना लीजिए तो यह सिर्फ ख्याली पुलाव है।
पप्पू यादव ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि राजद वाले एक तरफ तो कांग्रेस को लात मारते हैं और दूसरी ओर बिहार में सरकार भी बनाना चाहते हैं, मेरी समझ से बाहर है। ये लोग एक सीट के चलते सारे रिश्ते को तोड़ रहे हैं वैसे इन लोगों की आदत है वक्त पड़ता है तो पैर पकड़ लेते हैं, नहीं तो फिर गला पकड़ लेते हैं। इन्होंने पहले भी एमपी चुनाव में और विधानसभा चुनाव में अपनी औकात दिखा दी है।
पूर्व सांसद ने कहा उपचुनाव सरकार का चुनाव होता है। मेरे उमीदवार को सहानुभूति के वोट जरूर मिलेगा। हमलोग बहुत मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। कुशेश्वरस्थान पर हम अच्छी स्थिति में हैं और लोगों को कड़ी टक्कर देंगे।
पूर्व सांसद ने कहा कि देश की स्थिति अच्छी नहीं है। बिहार में नियोजित शिक्षक को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि दुर्गापूजा नहीं तो कम से कम दीपावली तक इन लोगों को वेतन सरकार दे दे। पूर्व सांसद ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा स्थिति साफ है और आगे आंदोलन के लिए तैयार रहे।