पटना समेत पूरे बिहार में सोमवार को सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर उतरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
मध्य बिहार में भी एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आई एम डी पटना के अनुसार ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे तक भी बनी रह सकती है . मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मॉनसून को फिर सक्रिय करने के पीछे देश के पूर्वी हिस्से में बन रहे निम्न और कम दबाव के केंद्र काम कर रहे हैं.
वर्तमान में मॉनसून की अक्षीय रेखा डायमंड हार्बर से झारखंड तक आ रही है. वहीं असम और बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का केंद्र सक्रिय हो गया है. जिससे कई इलाकों में भारी बारीश की संभावना है.