बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन क्या इसके लिए जो कानून बनाए गए हैं वे कारगर हैं , निष्पक्ष रूप से लागू हो रहे हैं? ये सवाल एक बार फिर से तब खड़ा हो गया है जब बिहार में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को रविवार देर शाम उनके सरकारी आवास से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अक्सर बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह शराब का सेवन करने के साथ ही लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। रविवार को भी वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि बीडीओ शाम से ही शराब का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्रशासनिक स्तर से निर्देश जारी किए गए।
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने बिरौल अनुमंडल के डीएसपी दिलीप कुमार झा को कार्रवाई करने का आदेश दिया जिसके बाद कुशेश्वरस्थान थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गिरफ्तारी के लिये भेजा गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष को बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को नशे की हालत में मिले जिन्हें हिरासत में लेते हुए मेडिकल जांच के लियेबिरौल अनुमंडल लाया गया।
एसएसपी बाबू राम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह नशे का सेवन किये हुए हैं जिसके बाद बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा को कारवाई करने हेतु भेजा गया और उनकी गिरफ्तारी की गई है। अब आगे की कानूनी करवाई की जा रही है।