इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की सियासत में बाहुबली अनंत सिंह को लेकर है. राष्ट्रीय जनता दल ने मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अनंत सिंह निर्दलीय विधायक हैं. फिलहाल बेऊर जेल में बंद है. कल अपना नामांकन पर्चा भरेंगे देर रात आनंद सिंह को सिंबल मिला. जेल में बंद आनंद सिंह कल 11:00 बजे अपना नामांकन करेंगे. नामांकन भरने के लिए अनंत सिंह को कोर्ट से आदेश मिल चुका है. 2015 का चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ लालू यादव ने खूब चुनाव प्रचार किया था. पुटूश हत्याकांड में लालू आनंत सिंह को जिम्मेदार बता रहे थे. लेकिन 2020 के चुनाव में अनंत सिंह मोकामा से नीतीश कुमार के खिलाफ मैदान में उतरने का ऐलान पहले ही कर चुके थे.
अनंत सिंह जब कोर्ट में पेशी के लिए बेउर जेल से न्यायालय आए थे. उसी समय उन्होंने एलान किया था कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अपराधिक छवि से तौबा करने की लगातार कोशिशों के बीच तेजस्वी यादव आनंत सिंह को टिकट नहीं देने का हिम्मत नहीं जुटा पाए. बिहार की सियासत में इस वक्त दागियों को टिकट नहीं देने का फैसला किया था. नीतीश कुमार ने पहले ही अपनी पार्टी के बाहुबली छवि और अपराधिक छवि वाले नेताओं का टिकट काट दिया हो लेकिन आरजेडी नहीं काट पाई आनंत सिंह ने दावा किया था.