‘सुशांत सिंह राजपूत’ धनी प्रतिभा के अभिनेता, उम्दा कलाकार की मृत्यु के कारणों के जांच के पीछे महाराष्ट्र सरकार ने जो द्वि – नीति अपनाई है। उससे पूरे बिहार में महाराष्ट्र पुलिस एवं सुशांत के गुनहगारों प्रति काफी क्षोभ उत्पन्न हुई है।
बिहार की राजनीति भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर काफी गरम है। ऐसे एनसीबी द्वारा रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेने पर बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट कर लिखा है,
‘ बबुनी बिहार में एगो कहावत बा, बकरिया के माई कब ले खैर मनाई, एक ना एक दिन को काट ले जाई’
देशभर के लोग सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजारपिछले काफी वक्त से कर रहे थे। माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी, लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में छब्ठ की एंट्री हुई थी। जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हुई है।