मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को रफीगंज में सभा कर रहे थे। इस दौरान एक वृद्ध ने हंगामा किया। दोनों हाथ में कागज लिए वृद्ध चोर है…चोर है…चिल्लाने लगा। हंगामा देख पुलिसकर्मी हरकत में आए। एक पुलिसकर्मी ने वृद्ध को गला पकड़कर धकेल दिया। वृद्ध के विरोध प्रदर्शन के चलते वहां कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वृद्ध को चुप कराया। नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि छोड़ दीजिए। पुलिस के जवान उन्हें तंग न करें, वह कागज देना चाहते हैं तो ले लीजिए। इधर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर करारा हमला किया। कहा-’कुछ लोग सत्ता में आने पर 10 लाख रोजगार देने का झूठा वादा कर रहे हैं। जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है, वे कहते हैं कि सत्ता में आने पर इतना रोजगार देंगे। वे यह नहीं बताते कि पैसा कहां से आएगा? दावा करने वालों को भी शासन का अनुभव व राज्य के मुद्दों की समझ होनी चाहिए।’ नीतीश, सोमवार को शेरघाटी, रफीगंज, टेकारी, अतरी व घोसी विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा- पूरे बिहार को अपना परिवार मानकर सबकी भलाई का काम किया। उनका (लालू-राबड़ी) तो सिर्फ पति-पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार है। जब सत्ता संभाली तो बिहार देश में अपराध में नंबर वन पर था, आज 23वें स्थान पर है। हमने सुशासन कायम किया। न्याय के साथ विकास किया। बिहार का चौतरफा विकास हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाया। महिलाओं को पंचायती राज व नगर निकाय में 50 फीसदी एवं नौकरियों में एक तिहाई आरक्षण देकर सशक्त किया। फिर मौका मिला, तो विकास के लिए बड़े-बड़े काम करेंगे।