बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव के चिर प्रतिद्वंदी एनडीए और महागठबंधन की ओर से जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया का सहारा लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। ऐसे में जदयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पर फिर एक बार बड़ा हमला बोला है। नीरज कुमार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर पहले भी राजद के साथ होने का दावा कर चुके हैं। ऐसे में फिर से लालटेन और चिराग पर तंज कसा है।
जदयू के मंत्री ट्वीट कर कहा है कि एनडीए की आंधी में जब लालटेन की लौ बुझ गई तो फिर चिरा की क्या बिसात है। इसे तो बुझना ही था। चिराग पासवान के पास तेजस्वी यादव जिंदाबा करने के सिवा कोई चारा शेष नहीं बचा है। अब देखना ये है कि चिराग दिल्ली का रूख करते हैं कि या फिर अभिनय की काल्पनिक दुनिया में लौटते हैं, जहां वो फेल होकर राजनीति का रूख किए थे।
बता दें कि मंत्री नीरज कुमार पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन पर लगातार तीखा हमला बोल रहे हैं और आक्रमक रूख अख्तियार किए हुए हैं।