ASP ऑपरेशन की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कपड़े के शोरुम में शीशा तोड़ते हुए फिल्मी स्टाइल में जा घुसी. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सियाराम शोरुम की है.
घटना में राहत की बात रही कि कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन इस घटना से स्कॉर्पियो और शोरुम को नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. नारेबाजी करने लगे.सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले को संभाला.
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि स्कार्पियो गाड़ी बाजार की तरफ आ रही थी. इस दौरान अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी तेज रफ्तार के साथ सियाराम शोरूम का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई, गाड़ी में कई लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में खुद एएसपी नहीं थे, लेकिन उनकी घर की महिलाएं थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था.