बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार दोपहर गांव में सर्वे करने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं पर एक युवक ने ह/मला कर दिया और ब/दसलू/की भी की। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भी/ड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हि/रासत में ले लिया। युवक को हिरासत में लेने पर ग्रामीण इतने उ/ग्र हो गए कि उन्होंने पुलिस की चलती गाड़ी से युवक को उतारने का प्रयास किया। बीडीओ ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए एक सर्वे कराया जा रहा है। इसके तहत दूसरे राज्यों से आए लोगों की जानकारी ली जा रही है। आशा कार्यकर्ता भालपट्टी पंचायत के वॉर्ड नंबर-4 में सर्वे करने पहुंची थी। इसी दौरान एक घर में जब आशा कार्यकर्ता सर्वे कर रही थी तब एक युवक बाहर निकला। उसने आशा को सर्वे करने से मना करते हुए कागजात फाड़ दिए।
आशा कार्यकर्ता से ब/दसलू/की की सूचना पर ओपी प्रभारी मो. मोहसिन खन, सदर बीडीओ रवि सिन्हा और सीओ अरुण कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जैसे ही युवक को अपनी गाड़ी में बिठाया, मौके पर जुटे लोगों ने उसे छोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने बीडीओ और सीओ के साथ भी ब/दसलू/की की। थोड़ी देर बाद सदर एसडीपीओ दं/गा नियंत्रण बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया गया।