कोरोना से बचने के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में अब मधुबनी पेंटिंग के कलाकार भी जुड़ गए है। इस अभियान में तेजी लाने के लिए कलाकारों ने अनोखा प्रयोग किया है। दरअसल स्टेट एवं नेशनल अवार्ड से सम्मानित रेमंत कुमार मिश्रा एवं स्टेट अवार्ड से सम्मानित उषा मिश्रा ने लोगो को अपने चेहरे पर मास्क लगाने को प्रेरित करने के लिए सिल्क के कपडे पर मधुबनी पेंटिंग वाला मास्क का निर्माण किया है।
वे इस मास्क को अधिकारियों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जागरूक लोगो के बिच मुफ्त में वितरित कर लोगों को भीड़ भार वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे है। इस कार्य के लिए उनके साथ दर्जनों कलाकार जुटी हुई है जो मुफ्त में पेंटिंग बना रही है। रेमंत के इस जागरूकता अभियान में उनकी पत्नी उषा मिश्रा भी उनके साथ जुटी हुई है जो खुद भी स्टेट अवार्डी है। मधुबनी पेंटिंग के साथ ही उषा इस अभियान को और अधिक असरदार बनाने के लिए लोक गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करने में जुटी हुई है।
उषा बताती है हम कलाकार और इसलिए कला के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयत्न कर रहे है। रेमन्त ने बताया गर्मी का मौसम है और इस मौसम में लोगो धूल-धक्कर से बचने के लिये ऐसे भी मास्क लगाना चाहिए। और अभी जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है ऐसे में तो भीड़ भार वाली जगहों पर संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरुरी ही है।
अजयधारी सिंह की रिपोर्ट