बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने रिपब्लिक भारत के एंकर सह प्रबंध निदेशक अर्नब गोस्वामी द्वारा दिनांक-21.04.2020 को अपने कार्यक्रम पूछताछ भारत में मेरे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बारे में आपत्तिजनक, अशोभनीय,अभद्र एवं मिथ्या आधार पर डिबेट चलाने के खिलाफ नगर थाना बक्सर में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। मालूम हो कि विगत् 16.04.2020 को महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में एक ह्रदय विदारक घटना में दो साधुओं की हत्या उन्मादित्त भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई थी।
इस घटना में सोनिया गाँधी को इटली वालीं अर्नब गोस्वामी द्वारा कहा गया। यह अपने आप में एक अमर्यादित टिप्पणी है। गोस्वामी अपने चैनल पर पक्षपात पूर्ण पत्रकारिता हमेशा से करते आ रहे है, इसकी चर्चा पूरे देश में बराबर होतीं रही है। जबकि पत्रकारिता एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र एजेंसी है।
उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। जिससे देश में कोई सम्प्रदायिक तनाव फैल सके।अब उनकीं गिरफ्तारी एवं उनके चैनल रिपब्लिक भारत पर प्रतिबंध लगाना ही देशहित में ज़रूरी है। वहीं बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज़ करने की गुहार लगाई है।
हालांकि प्राथमिकी दर्ज़ करने के समय सोशल-डिस्टेंश का भी खयाल रखा गया। प्राथमिकी दर्ज़ करने वालों में जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव संजय कुमार पाण्डेय, राहुल चौबे, राकेश तिवारी, पियुष चौबे उपस्थित थे।