राजधानी पटना के पूर्व नगर निगम आयुक्त अनुपम सुमन अब सामने आए हैं. अब वह प्लुरल्स पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बन गए हैं. अनुपम ने सामने आते ही बिहार को लेकर बड़ा दावा दिया है.
बिहार में सरकार बनाने का किया दावा
अनुपम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और वह जीतेगी. सवाल उठता है कि इतना कम समय में कैसे होगा, लेकिन इच्छाशक्ति मजबूत हो तो यह होना संभव है. इससे पहले भी देश में हो चुका है.
अनुपम ने कहा कि बिहार में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने वाले हैं. क्योंकि पार्टी की विचारधारा के साथ बिहार के किसी भी दल के साथ तालमेल नहीं खाता है.अनुपम ने दावा किया है कि पार्टी के हारने का सवाल ही नहीं है. पार्टी हर हाल में सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी. लॉकडाउन के कारण फिलहाल पार्टी की सदस्यता अभियान ऑनलाइन चलाया जा रहा है. जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा पार्टी की मिटिंग और पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
पुष्पम प्रिया चौधरी अचानक आई थी चर्चा में
पुष्पम प्रिया चौधरी ने 8 मार्च को बिहार के अखबारों में छपे एक विज्ञापन ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी थी. इस विज्ञापन में पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था. बिहार के सियासी गलियारे के भी ज्यादातर लोग पुष्पम प्रिया चौधरी के बारे में नहीं जानते थे. बाद में सभी को पता चला कि पुष्पम कोई और नहीं बल्कि जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी है जो लंदन में रहती है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने नई राजनीतिक पार्टी ‘प्लूरल्स’ बनाया है. अपने विज्ञापन में लिखा था कि जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत उनके लिए ये सही प्लेटफॉर्म है. पुष्पम लोगों से उनकी पार्टी ज्वाइन कर सत्ता में बैठे लोगों से ताकत छीनने को कह रही थी. पुष्पम इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज और लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है. दरभंगा की रहने वाली चौधरी विज्ञापन पर करीब एक ही दिन में एक करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं.